Kaushambhi news: कौशाम्बी में तहसील कर्मचारी का शव फांसी से लटकता मिला हड़कंप
Kaushambhi news: कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील में एक संविदा कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना से तहसील और आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
किराए के मकान में रहता था मृतक
मृतक की पहचान विपिन श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जो भदोही जनपद का रहने वाला था। वह मंझनपुर तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और चक नगर द्वितीय में किराए के मकान में रहता था। रविवार शाम को वह अचानक घर पहुंचा और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: थाने से 200 मीटर दूर बदमाशों ने की लूट, परिवार को बंधक बनाकर 5 लाख की चोरी
हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को किसी ने फोन पर इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि विपिन ने आत्महत्या की है या यह किसी की साजिश है। पुलिस का कहना है कि इसका कारण परिजनों के आने और जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: ईं. मंजुल तिवारी