War- 2 release announcement: ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ 14 अगस्त को होगी रिलीज, सिनेमाघरों के लिए जारी हुए सख्त निर्देश
War- 2 release announcement: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर-2’ की रिलीज डेट नजदीक आ गई है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिलीज से ठीक पहले, फिल्म के निर्माताओं ने इसे भव्य तरीके से प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष रणनीति का खुलासा किया है।
सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए निर्देश
फिल्म के निर्माताओं, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ), ने देशभर के सिनेमाघरों को एक सूची भेजी है, जिसमें ‘वॉर-2’ की स्क्रीनिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को यह साफ तौर पर कहा गया है कि वे किसी अन्य फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेंगे और केवल ‘वॉर-2’ ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा।
मल्टीप्लेक्स में ‘वॉर-2’ के शो की संख्या
वाईआरएफ ने मल्टीप्लेक्स के लिए भी शो की संख्या निर्धारित कर दी है। दो स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 12 शो दिखाना अनिवार्य होगा। इसी तरह, तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में यह संख्या 18 होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन दिखाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 36 शो, 8 स्क्रीन वाले को 42 शो, 9 स्क्रीन वाले को 48 शो और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो प्रतिदिन चलाना अनिवार्य होगा।
War- 2 release announcement: also read- Pratapgarh news: भाजपा ने कुंडा में निकाली तिरंगा यात्रा, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की यह विस्तृत प्रमोशनल रणनीति दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने और ‘वॉर-2’ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकती है।