Fatehpur incident- फतेहपुर घटना पर अखिलेश यादव का BJP पर हमला

Fatehpur incident- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फतेहपुर में हुई हालिया घटना को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
*”फतेहपुर में घटी घटना, तेज़ी से ख़त्म होती भाजपा की निशानी है। जब-जब भाजपा और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की जाती है।”*

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब भाजपा की इन “चालों” को समझ चुकी है और ऐसी घटनाओं में न तो फँसेगी और न ही भटकेगी। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि *“देखना ये है कि इस घटना के दोषियों की शिनाख़्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन।”*

फतेहपुर की इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई है और अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि प्रशासन अगला कदम क्या उठाता है।

Related Articles

Back to top button