Kaushambi News-कौशाम्बी में दर्जनभर बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप
Kaushambi News-जिले के करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक स्थान पर दर्जनभर से अधिक बंदर मृत अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना करारी थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शियाकांत चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, सुबह एक वाहन गांव के बाहर आया और मृत बंदरों को फेंककर चला गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी मृत बंदरों का अंतिम संस्कार करवाया।
इस घटना को लेकर वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शुरुआत में विभाग को मामले की जानकारी नहीं थी। हालांकि, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और बंदरों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
इस अजीबोगरीब और गंभीर घटना ने ग्रामीणों में चिंता और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है।
रिपोर्ट – ईं० मंजुल तिवारी
Kaushambi News-Read Also-Sonbhadra News-30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान – इन विवादों का होगा निस्तारण