Sonbhadra news: भू माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Sonbhadra news: घोरावल तहसील क्षेत्र के मझिगवां चौहान गांव निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भूमाफियाओं के खिलाफ अवैध अतिक्रमण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन देकर बुलंद की आवाज लगाई न्याय की गुहार। गांव के रहवासियों ने बताया कि मौजा-मझिगवाँ चौहान की सैकड़ो बीघा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि सहायक अभियन्ता-चतुर्थ मिर्जापुर नहर प्रखण्ड मिर्जापुर द्वारा पूर्व में ही यह सूचना जारी किया जा चुका है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बेलन वीयर के अन्तर्गत पड़ने वाली सिंचाई विभाग की भूमि को किसी विशेष व्यक्ति को पट्टा नही किया गया है, यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण (खेती-बारी) करता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
जिसे सिंचाई विभाग के सींचपर्यवेक्षक द्वारा बीते 12 जुलाई सन् 2025 को ही ग्राम प्रधान दीपक सिंह के दरवाजे पर तथा ग्राम पंचायत कार्यालय पर चश्बा किया गया, वही गाँव में कई स्थानो पर चश्बा कर पर्याप्त प्रचार, प्रसार किया जा चुका है। कर्मचारियों के बार-बार मना किये जाने के बावजूद भी भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। तथा साथ ही गॉव के अन्य काश्तकारो की कब्जा शुदा भूमियों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है, और अतिक्रमण करने की धमकी भी दी जा रही है। तथा जिन काश्तकारो की भूमियों के बाद न्यायालयों में लम्बित है उन पर भी अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है। व राकेश पुत्र सरजू मौर्य उपरोक्त द्वारा पी०डब्लू०डी० की सड़क को भी जोत कर क्षतिग्रस्त किया गया है। इस प्रकार गाँव में काफी भय व्याप्त है। प्रार्थीगण काफी सहमे हुये है।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: एंटी रोमियो अभियान चलाकर किया जागरूक- संतु सरोज
अवैध अतिक्रमण को रोका जाना एवं भू-माफियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस मौके पर सोनी ,राजकुमारी,नीलम, सगीता, परमिला,बुधवंती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।