Jaunpur News- मुझे नौ लखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने” के चक्कर में फंसे नौ पुलिस कर्मी , सभी हुए निलम्बित

Jaunpur News- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व पर बदलापुर थाना परिसर में हुए अशोभनीय आयोजन ने पूरे पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी है। दरअसल, थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिल्म शराबी के मशहूर गीत “मुझे नौ लखा मंगा दे रेओ सैया दीवाने” पर अश्लील डांस हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। नतीजतन, बदलापुर थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद अब दो दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
मालूम हो कि जन्माष्टमी की रात थाने के अंदर “सांस्कृतिक कार्यक्रम” के नाम पर डांस पार्टी रखी गई थी। डांस के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जब इस आयोजन के वीडियो वायरल हुए, तो इसकी गूंज उच्च अधिकारियों तक पहुंची।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव से जांच कराई। जांच में यह साबित हुआ कि दो दरोगा और छह सिपाही अशोभनीय कार्यक्रम में शामिल थे। सभी को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button