Sonbhadra News-मांगों को लेकर उप माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र की इकाई के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को
केंद्रीय नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के शिक्षक अपनी 31 सूत्री मांगों जैसे पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान वेतन ,तदर्थ शिक्षकों की विनियमितीकरण ,निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रणाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12 ,18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत अधिनियमित रूप से माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाए ,साथ ही विद्यालय व छात्र हित में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधयक की धारा 11(6) को विलुप्त किया जाए इसकी अतिरिक्त विभिन्न मांगों को ज्ञापन की माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिला मंत्री संतोष कुमार मौर्य , जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र कनौजिया, कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र शुक्ला तथा सभी शिक्षकों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा गया।

धरना पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव जिला क्रीड़ा सचिव एवं प्रवक्ता , यशवंत सिंह व शैलेश कुमार पाल , महिला उपाध्यक्ष डॉ मंजू सिंह, शिवमनी, रिंकी, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, विनीत कुमार, वरुण चतुर्वेदी , परमानंद सिंह यादव , अनुपम कुमार सिंह, मुन्ना लाल जायसवाल , अनिल कुमार पासवान , राजेश कुमार सिंह , सुखपाल सिंह यादव आदि शिक्षक भाइयों एवं बहनों उपस्थित रहकर धारणा को सफल बनाएं। धरना दोपहर से प्रारंभ होकर सायं तक रहा वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं धरना स्थल पर बैठकर शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर धारणा को सफल अंजाम दिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र जिला विद्यालय शिक्षको का आभार व्यक्त किया गया।

Sonbhadra News-Read Also-UP News-भाजपाइयों ने किया रक्तदान आम जन को दिया संदेश

Related Articles

Back to top button