Sonbhadra News-मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन देकर बुलंद की आवाज
Sonbhadra News-उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, जनपद शाखा सोनभद्र ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण के माध्यम से प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में दिनांक 6 जून 2025 को निदेशालय पंचायती राज द्वारा भेजे गए सफाई कर्मचारियों से संबंधित प्रस्ताव में संशोधन की मांग करते हुए सात सूत्री मांगों को सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष राजाराम दुबे, जिला मंत्री मनोज पांडे, कोषाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, ब्लॉक मंत्री कर्मा राजेश मिश्रा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव, नंदकुमार शर्मा, अरविंद गेंदालाल, श्याम जगदीश गुप्ता, राघवेंद्रधर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Mamta on three new metro: कोलकाता मेट्रो रूट उद्घाटन से पहले ममता बनर्जी का दावा, कहा- ‘ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया था’