Pratapgarh: अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को IPS बनने पर मिली बधाई
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नत होने पर एडीजी प्रयागराज जोन डॉ. संजीव गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Pratapgarh: also read– Pratapgarh news: वामपंथी नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी के निधन पर प्रतापगढ़ में शोक सभा
तेजतर्रार और लोकप्रिय अधिकारी
संजय राय को जिले में एक तेजतर्रार, न्यायप्रिय और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। अपनी मृदुभाषी और विनम्र शैली के कारण वे ‘बेल्हा’ (प्रतापगढ़ का स्थानीय नाम) में पुलिस अधीक्षक के रूप में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। उनकी पदोन्नति से जिले के पुलिस प्रशासन में खुशी का माहौल है।