Haivaan Movie: ‘हैवान’ का हिस्सा बनीं सैयामी खेर, फिल्म में निभाएंगी अहम किरदार
Haivaan Movie: अभिनेत्री सैयामी खेर अब फिल्ममेकर प्रियदर्शन की आगामी फिल्म ‘हैवान’ का हिस्सा बन गई हैं। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल केरल के खूबसूरत शहर कोच्चि में चल रही है। सैयामी की एंट्री के बाद फिल्म की स्टार कास्ट और भी मजबूत हो गई है।
सैयामी ने शुरू किया शूटिंग शेड्यूल
सैयामी खेर ने अपनी शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन जैसे अनुभवी निर्देशक और अक्षय-सैफ जैसे दमदार अभिनेताओं के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ा अवसर है। सेट से सामने आई एक तस्वीर में सैयामी को सैफ अली खान, प्रियदर्शन और अन्य क्रू सदस्यों के साथ देखा जा सकता है, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
Haivaan Movie: also read- Tripti Dimri enjoying holidays: ‘रोमियो’ की शूटिंग के बीच बॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मनाती दिखीं तृप्ति डिमरी
फिल्म के बारे में जानकारी
‘हैवान’ का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो ‘भूल भुलैया’, ‘हेरा फेरी’ और ‘हंगामा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय और सैफ लंबे समय बाद एक साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि दोनों सितारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। फिल्म ‘हैवान’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।