Ghaziabad- प्रशिक्षु सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
Ghaziabad- नंदग्राम थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर शिक्षा ग्रहण करने वाली युवती ने प्रशिक्षु सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दो वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है। पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होने के बाद शादी से इन्कार कर दिया। आरोपी के माता-पिता पर पीड़िता ने उनकी मां और भाई को धमकी देने का भी आरोप लगाया है। नंदग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीपी पूनम मिश्रा के बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने वाली युवती का आरोप है कि दो वर्ष पहले उनकी दोस्ती रजत कुमार निवासी गांव बिराल बड़ौत जनपद बागपत से हुई। आरोप है कि रजत ने युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और दो वर्षों से लगातार शारीरिक उत्पीड़न करता रहा। पुलिस भर्ती में चयन होने पर रजत ने शादी करने से इन्कार कर दिया। बताया कि माता-पिता ने उसका रिश्ता अन्य स्थान पर तय कर दिया है। बताया कि वर्तमान में आरोपी जनपद बिजनौर स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा है। पीड़िता के अनुसार 26 जुलाई को वह बिजनौर पहुंची और थाना पुलिस को तहरीर दी। इसकी जानकारी आरोपी को हुई तो उसने अपने माता-पिता को समझौता करने के लिए उनके घर भेजा। आरोप है कि आरोपी के माता-पिता ने उनकी विधवा मां और भाई को धमकी दी कि शिकायत करने पर अंजाम बुरे होंगे। पीड़िता ने अब नंदग्राम थाने में आरोपी प्रशिक्षु रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कुछ साक्ष्य भी मुहैया कराए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। बिजनौर पुलिस को पत्र भेजा जाएगा।



