Indore News-जिला पंचायत में आयोजित हुई पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला

Indore News- मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। निर्धारित सूचकांको पर पूर्ण पाए जाने पर प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये ग्राम पंचायत अजनोद,ज.पं. सांवेर, द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये ग्राम पंचायत दर्जी कराडिया, जनपद पंचायत सांवेर एवं तृतीय पुरस्कार राशि 5100 रुपये ग्राम पंचायत चित्तोड़ा, जनपद पंचायत सांवेर को प्रदाय की गई। ग्राम पंचायत डांसरी,रंगवासा, लसुडिया परमार, मकोडिया,गुरान, नागपुर, रंगवासा में प्रत्येक ग्राम पंचायत को राशि 2100-2100 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। ग्राम पंचायत पचोला, कछालिया,मांगल्या सड़क, बरलाई जागीर, पलासिया, कलारिया, बलरिया,सोलसिन्दा, कदवाली बुजुर्ग, पीरकरडीया को सूचकांको पर कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

सशक्त पंचायत सतत विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने,उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक ( PAI 1.0) कार्यक्रम में शासन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय तिवारी, परियोजना अधिकारी विजय शर्मा एवं डी. पी. एम. RGSA आकांक्षा सक्सेना ने पंचायतों के समग्र विकास के सम्बन्ध में विस्तार से उद्दबोधन दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि पंचायतें व पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय ने अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधियों को शासन कि मंशानुरूप कार्य करते हुए आम जनमानस कि समस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान देने व समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया।

कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा सक्सेना ने सूचकांक की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है। महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान जबलपुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।

Indore News- Read Also-Sonbhadra News-नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में मनमोहक निकाली झांकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button