New Delhi News-साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने सेंट्रल दिल्ली क्वींस को 10 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह

New Delhi News-अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने सेंट्रल दिल्ली क्वींस को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरस्टार्ज की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि तनीषा सिंह और श्वेता सहरावत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला। दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। श्वेता ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि तनीषा ने नाबाद 76 रन (50 गेंद) की पारी खेलते हुए टीम को 20 ओवर में 144/3 तक पहुंचाया। क्वींस की ओर से परुनिका सिसोदिया, मल्लिका खत्री और निधि माहतो को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने शानदार शुरुआत की। दीक्षा शर्मा (41 रन, 44 गेंद) और निशिका सिंह (23 रन, 35 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। लेकिन इसके बाद विकेट गिरते रहे और रन गति बढ़ने लगी। मोनिका ने 24 रन (18 गेंद) बनाए, जबकि परुनिका सिसोदिया 25 रन (18 गेंद) बनाकर नाबाद रहीं। टीम 20 ओवर में 134/4 तक ही पहुंच सकी।

साउथ दिल्ली की ओर से दिशा नागर सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वींस पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी, इसलिए दोनों टीमों का सामना खिताबी मुकाबले में होगा।

New Delhi News-Read Also-Return of ‘Apne 2’: पर्दे पर फिर दिखेगा देओल परिवार का जादू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button