Haridwar News-एक्सपो से बड़ा मार्केट मिलता है : सुबोध उनियाल
Haridwar News- प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हाल में आयोजित तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो में दूसरे दिन मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस तरह के एक्सपो से एक बड़ा मार्केट मिलता है। किसानों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे उस उत्पाद को उपयोग में लाएं, जिसकी मार्केट वैल्यू ज्यादा हो।
बहादराबाद में चल रहे किसान आंदोलन के संबंध में सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन, किसानों के हित के लिए नहीं, बल्कि किसान संगठनों में जो राजनीतिक लोग है। उनके हित के लिए ज्यादा है। स्मार्ट मीटर के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट मीटर अपने सरकारी कार्यालयों में लगाए हैं। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हमें सनातन और प्रकृति के नजदीक ले जाती है। साथ ही किसानों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
एक्सपो के आयोजक भारत बालियान ने बताया कि एक्सपो के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में किसान, छात्र और आम लोग प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न कंपनियों के स्टाल पर उत्पादों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।
Haridwar News- Read Also-Explosive teaser of Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर रिलीज, दिवाली पर होगी बड़ी टक्कर