Jamshedpur News-भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से, सांसद विद्युत महतो का हुआ अभिनंदन
Jamshedpur News-भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर में 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इसी कड़ी में जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो का भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।
इस मौके पर सांसद महतो ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें और उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं।
अभियान के तहत भाजपा विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीबों को लाभ पहुंचाने वाले कार्यक्रम आयोजित करेगी।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jamshedpur News-Read Also-CCPA fines VLCC limited: सीसीपीए ने वीएलसीसी पर भ्रामक विज्ञापनों के लिए लगाया 3 लाख का जुर्माना