Sonbhadra News-35 वर्षों के बाद भी एक प्राइवेट स्टैंड नहीं बना:सोहनलाल
Sonbhadra News-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली के साथ नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन की आवास पर संपन्न हुई जहां व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं आयोग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं से अवगत कराया गया। आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि जो भी समस्याएं व्यापारियों की जिले स्तर पर निस्तारित नहीं हो पा रही हैं उन्हें सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा और शीघ्र समाधान कराया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद अंतर्गत जो नाली का निर्माण कराया गया है उसमें कई प्रकार की गंभीर अनियमितताएंऔर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है सड़क से ऊंची नाली होने के कारण नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव एवं गंदगी का साम्राज्य है जिनके घर नाली के नीचे हो गए हैं उनके घरों में पानी के निकास की समस्या बन गई है उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है निर्धारित मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है श्री शर्मा ने कहा कि 36 करोड़ की लागत से 13 किमी नाली का निर्माण आम आदमी के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है इस संबंध में न तो स्थानीय लोगों से राय लिया गया न हीं निर्माण के पूर्व कोई औसूचना दी गई उन्होंने यह भी बताया कि 2020 के इस परियोजना को आनन फानन में 2025 में जून माह में बरसात के दिन में शुरू कर दिया गया जबकि नगर विकास मंत्री द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था बरसात के पूर्व 30 मई2025 तक नाली निर्माण, सफाई, जल भराव, आदि कार्य पूर्ण कर लिये जाएं उन्होंने यह भी चर्चा किया इस उपरोक्त के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी अवगत कराया जा चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई श्री शर्मा ने आयोग के उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि नगर में जगह-जगह जल भराव एवं गंदा पानी इकट्ठा होने के कारण डेंगू के मच्छर एवं संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका हो गई है परंतु इसके रोकथाम हेतु धरातल पर कोई भी उपाय नहीं दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने आयोग के उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 4 मार्च 1989 को सोनभद्र नया जिला बना 35 वर्षों के बाद भी एक प्राइवेट स्टैंड नहीं बनाया जा सका प्रायः सड़क पर खड़ी करके प्राइवेट बसें सवारी बैठाते हैं जिससे आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है सबसे अहम बात यह है कि रोडवेज बस स्टैंड पर मिर्जापुर के लिए जो भी बसें संचालित होती है वह फ्लाईओवर के नीचे खड़ी रहती है और वहीं से सवारियां उतारी और बैठाई जाती हैं डिपो में बसे न जाने के कारण राहगीरों को आए दिन जाम की समस्या से उलझना पड़ता है कई बार इमरजेंसी की एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है उन्होंने आयोग के उपाध्यक्ष से कहा कि जिला मुख्यालय पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है मुख्यालय के आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं ,बच्चियों प्रतिदिन मार्केट करने आती हैं सारे यूरेनल गंदगी से पटे पड़े हैं जबकि इस समस्या के संदर्भ में संबंधितों को कई बार अवगत कराया जा चुका है श्री शर्मा ने कहा कि नगर में ना तो पार्किंग स्थल है न हीं ट्रांसपोर्ट नगर इस समस्या से लंबे समय से यहां के रहवासी एवं व्यापारी जूझ रहे हैं बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रमशः धर्मराज सिंह, राजू जायसवाल, दीप सिंह पटेल, नगर संयोजक अमित अग्रवाल आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल आदिलो उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Chandauli News-गांवों में एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर, दवाओं की छिड़काव एवं वितरण करें: जिलाधिकारी