Sonbhadra News-नन्हें बाल कलाकारों ने रचनात्मकता और श्रद्धा से सजाया गणेशोत्स्व का आँगन
Sonbhadra News-मां वैष्णों मॉडर्न पब्लिक स्कूल (एमवीएम) में बुधवार को बच्चों ने गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक गतिविधियों में भाग लेकर गणपति बप्पा के प्रति अपनी श्रद्धा और उत्साह व्यक्त किया। पूरे विद्यालय परिसर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। स्कूल के बच्चों ने कला प्रतियोगिता के जरिये रंग बिरंगे कागजों से पेपर पेस्टिंग रंगों के माध्यम से भगवान गणेश जी की मनमोहक आकृतियां तैयार की, जिन्हें सभी ने बेहद सराहा। कुछ बच्चों ने कला के माध्यम से भगवान गणेश की सुंदर छवि बनाकर कलर से सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। तथा उन्होंने भगवान गणेश से विद्यालय, विद्यार्थियों और समस्त समाज की उन्नति व खुशहाली की मंगलकामनाएं की। प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और धार्मिक पर्वो से जोड़ना है।
इन गतिविधियों के माध्यम से नन्हे विद्यार्थियों ने न केवल अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का परिचय दिया, बल्कि सहयोग, एकाग्रता और परम्पराओं का महत्व भी सीखा।
इस उत्सव में विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं में ऋचा पाण्डेय, प्रिया मिश्रा, पल्ल्वी सिन्हा, प्रियंका शुक्ला, प्रज्ञा मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, अंजली मिश्रा, घनश्याम गुप्ता, दीपक दूबे सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-2,425मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मार्सिस्ट को मिले नियुक्ति पत्र