Ajit Pawars argument: अजित पवार की महिला IPS अधिकारी से बहस पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Ajit Pawars argument: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक महिला आईपीएस अधिकारी के बीच फोन पर हुई तीखी बहस को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस घटना को सत्ता का अहंकार बताया है।

कांग्रेस का आरोप: सत्ता का अहंकार

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अजित पवार ने जिस तरह से आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा से बात की, वह सत्ता के अहंकार को दर्शाता है। यह अधिकारी अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि पवार ने अधिकारी की सराहना करने के बजाय उन्हें फटकार लगाई और उनके काम में बाधा डालने की कोशिश की।

Ajit Pawars argument: also read- Baaghi-4 Box Office: बागी 4′ ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को पहले दिन की कमाई में पछाड़ा

माफी न मांगने पर भी सवाल

वेणुगोपाल ने अजित पवार के बाद में दिए गए स्पष्टीकरण को महज एक बचाव का प्रयास बताया और इस बात पर भी जोर दिया कि पवार ने अपने “असभ्य और अनुचित व्यवहार” के लिए कोई माफी नहीं मांगी है। इस घटना ने सत्ता पक्ष के नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button