Sonbhadra News-पांच कनिष्ठ सहायकों को राज्यमंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

Sonbhadra News-राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित पांच कनिष्ठ सहायकों को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव गोंड तथा जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

लोक भवन, लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत संबोधित किया। उनका संबोधन सोनभद्र में मौजूद अभ्यर्थियों व अधिकारियों ने सीधे प्रसारण के जरिए सुना।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत राज्यमंत्री संजीव गोंड ने नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों देवेश चतुर्वेदी, कुलदीप पटेल, संतोष कुमार, पूजा जायसवाल और सूरज कुमार गौतम को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, सदर विधायक प्रतिनिधि विकास मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-सीडीओ ने युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा में बैंक समन्वयकों को लगाई फटकार

Related Articles

Back to top button