UP News-प्रयागराज : चन्द्रशेखर आजाद सेतु पर 15 दिन तक वाहनों का आवागमन रहेगा बंद

UP News-फाफामऊ के चन्द्रशेखर आजाद सेतु में मरम्मत कार्य हाेने जा रहा है इसकाे लेकर 10 सितंबर से 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान सभी प्रकार के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा रहेगा। यह जानकारी सोमवार की शाम को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज शहर में प्रतापगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर से आने वाले सभी वाहनों के आवागमन में परिवर्तन व्यवस्था 9 सितंबर से लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली से प्रयागराज शहर आने वाले सभी प्रकार के वाहन श्रृंगवेरपुर से होते हुए कोखराज बाईपास, पूरामुफ्ती , बमरौली, धूमनगंज से शहर आएंगे। इसी तरह लखनऊ जाने वाली रोडवेज की बसें सिविल लाइन से लोकसेवा आयोग चौराहे से मुड़कर हाईकोर्ट ओवरब्रिज होते हुए धूमनगंज से आगे कोखराज बाईपास होते हुए लखनऊ के लिए जाएंगी। इसी तरह अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन फाफामऊ तिराहा से मुड़कर चालीस नम्बर गुमटी, जैतवारडीह, थरवई, से बहसों चौराहे से मुड़कर झूंसी से होकर लाल बहादुर शास्त्री पुल से सिविल लाइन आएंगे। इसी तरह मध्य प्रदेश, मीरजापुर के ऐसे सभी बड़े वाहन जो लखनऊ, रायबरेली जाने के लिए बालसन चौराहे से लोकसेवा आयोग चौराहे, हीरा हलवाई चौराहे से कानपुर जाने वाले मार्ग का उपयोग करते हुए कोखराज बाईपास से श्रृंगवेरपुर होते हुए लखनऊ जाएंगे। चन्द्रशेखर आजाद सेतु के मरम्मत कार्य के दौरान मात्र मोटरसाइकिल, साइकिल का आवागमन चालू रहेगा। लेकिन तकनीकी आवश्यकता के मुताबिक दो पहिया वाहनों को भी बंद किया जा सकता है।

UP News-Read Also-villagers make diverson-ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनई नदी में बनाया डायवर्सन

Related Articles

Back to top button