MP News-केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को आएंगे सतना
MP News-केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 11 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर सतना आएंगे। केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में आयोजित एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान के तहत युवा संसद एवं अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं ओपन थियेटर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा तथा महापौर योगेश ताम्रकार शामिल होंगे। अध्यक्ष जनभागीदारी समिति विजय यादव एवं प्राचार्य डॉ. सुरेशचन्द्र राय ने समारोह में उपस्थिति का आग्रह किया है।
MP News-Read Also-Unnao News-सिविल लाइन स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर बना आस्था का केंद्र