Prayagraj News:ऑपरेशन “सतर्क” के तहत रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी
Prayagraj News:ऑपरेशन “सतर्क” के तहत प्रयागराज मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल, कानपुर सेंट्रल क्राइम विंग (CIB) एवं राजकीय रेलवे पुलिस कानपुर सेंट्रल द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 10.09.2025 को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक/कानपुर सेंट्रल के मार्गदर्शन में गठित टीम ने हैरिसगंज पुल से झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाकर 00:25 बजे एक व्यक्ति को अवैध शराब तस्करी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम किशोर कुमार शाह (पुत्र- भरत शाह, आयु 42 वर्ष, निवासी ग्राम- शहबाजपुर, थाना अहियापुर, जिला- मुजफ्फरपुर, बिहार) है। अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कानपुर से सस्ती शराब खरीदकर उसे ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचने के उद्देश्य से तस्करी करता है।
अभियुक्त के पास से कुल 60 नग अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें 48 नग किंगफिशर बीयर कैन, 06 नग इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (375ml) तथा 06 नग ग्रीन लेबल व्हिस्की (375ml) शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹25,000/- आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संख्या 380/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा जीआरपी, कानपुर सेंट्रल पर पंजीकृत किया गया है।
इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल के ए.एस.आई. सी.पी. सिंह, एच.सी. रंजीत कुमार, कांस्टेबल राज कुमार यादव, CIB कानपुर के कांस्टेबल मनीष कुमार तथा जीआरपी कानपुर के उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उपनिरीक्षक सुनील कुमार एवं हमराह स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई रेलवे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की तत्परता और सजगता का परिणाम है।
Prayagraj News:Read Also-Prayagraj News:विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज