Pratapgarh: मान्धाता पुलिस ने 26 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Pratapgarh: मांधाता पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 किलो 650 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल और सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में की गई। इस ऑपरेशन में एक जाइलो कार भी जब्त की गई है।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
कोतवाली मांधाता के एसओ अरविंद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें यह सफलता मिली। पुलिस ने बृजेश सिंह उर्फ साधु सिंह, निवासी बासुपुर, के पास से 25 किलो 300 ग्राम और अक्षय पटेल, निवासी अमैयामऊ, थाना मांधाता, के पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
मांधाता पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिनमें गांजा तस्कर अखिलेश और मांधाता का एक कथित पत्रकार भी शामिल है। पुलिस टीम जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। इस कार्रवाई में एसओ अरविंद कुमार सिंह के साथ एसआई प्रभात वर्मा और एसआई हेमंत वर्मा की टीम भी शामिल थी।
Pratapgarh: also read- Kaushambhi news: गैर-आकांक्षी विकास खंडों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश
क्षेत्रीय लोगों ने की पुलिस की सराहना
गांजे की तस्करी पर हुई इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मांधाता पुलिस की जमकर प्रशंसा की है। उनका कहना है कि गांजे की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही थी, और पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगेगी। एसपी के निर्देश पर लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत का माहौल है। सीओ विनय प्रभाकर साहनी और अतिरिक्त एसपी शैलेंद्र लाल ने सई कॉम्प्लेक्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई का खुलासा किया।