West Singhbhum News-महिला से पर्स लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार
West Singhbhum News-पश्चिमी सिंहभूम जिला में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हुई छिनतई की वारदात का खुलासा कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जेवियर नगर रोड स्थित गांधी टोला का है, जहां स्कूटी सवार तीन युवकों ने एक आदिवासी महिला से दिनदहाड़े पर्स छीन लिया था।
पीड़िता नागी पूर्ति अपने बच्चे के साथ साइकिल से कुदूंबेडा गांव लौट रही थीं, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में 10 से 12 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन थे। घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की और गुरुवार को दो आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों की पहचान हर्ष जोशी (22 ), अमला टोला और विशाल पूर्ती (25), निवासी तुईबीर के रूप में हुई है। दोनों को मुफस्सिल थाना (कांड संख्या 144/25) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने छिनतई में शामिल एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया है। हालांकि, तीसरा आरोपित अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
West Singhbhum News-Read Also-Amethi News-जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश