Prayagraj News-हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, जेल
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाने की पुलिस टीम ने गुरूवार को हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को भदवां स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उतरांव थाना क्षेत्र के दमगढ़ा गांव निवासी अनवर अली उर्फ गोली पुत्र मुस्ताक है। इसके खिलाफ मृतिका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
उल्लेखनीय है कि उतरांव क्षेत्र के दमगढ़ा गांव में 8-9 सितम्बर की रात अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर आरोपित अनवर अली उर्फ गोली ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में उतरांव थाने की पुलिस टीम हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार किया।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh: मान्धाता पुलिस ने 26 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया