Sonbhadra News-अपर आयकर आयुक्त ने दी अग्रिम कर और छूट संबंधी जानकारी
Sonbhadra News-आयकर विभाग, सोनभद्र की ओर से शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित होटल सवेरा में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त, रेंज-1 वाराणसी एतेशाम अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अंसारी ने आयकर अधिनियम के चैप्टर-6 के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न छूटों और अग्रिम कर जमा करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर अग्रिम कर जमा करने से करदाताओं को अतिरिक्त लाभ मिलता है और विभागीय कार्यवाही से भी राहत मिलती है।
आयोजन की जिम्मेदारी आयकर अधिकारी, वार्ड-3(3) सोनभद्र रवि शंकर सिंह ने निभाई। कार्यक्रम में सोनभद्र चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी, बैंक अधिकारी-कर्मचारी, हिंडाल्को, रिहंद डैम और अनपरा परियोजना के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि “नीति आयोग द्वारा सोनभद्र को पिछड़े जिलों में शामिल करने के बावजूद यह जनपद गाजियाबाद के बाद राजस्व में अव्वल है।” उन्होंने आयोजन मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जे.पी. गुप्ता, अनिल सिंह, सीए नीतीश केसरी, आकाश जायसवाल और संदीप जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा अग्रवाल ने किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-जिले में चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल पर कब होगी कार्रवाई : ऊषा चौबे