Sonbhadra News-मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व हस्तशिल्प प्रतियोगिता आयोजित
Sonbhadra News-महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संकल्प अभियान के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर स्थित बाल गृह बालिका, राबर्ट्सगंज में मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशन में पूर्ववासी ग्रामीण उत्थान विकास सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएमसी नीतू यति, जी.एस. साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी और संस्था की अधीक्षिका नीलम सिंह ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में बढ़ाई जानी चाहिए ताकि अधिक समावेशी और विविधतापूर्ण कार्यबल तैयार हो सके। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण को आर्थिक विकास और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक बताया।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर रिंकू, राखी, सरिता, श्वेता समेत कई प्रतिभागी उपस्थित रहीं।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-अपर आयकर आयुक्त ने दी अग्रिम कर और छूट संबंधी जानकारी