Sonbhadra News-अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन
Sonbhadra News-अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में किया गया। इस अवसर पर हुई बैठक में राजीव कुमार सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष तथा विनोद कुमार शुक्ल एडवोकेट को महामंत्री मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत के प्रदेश महामंत्री नीरज ने की, जबकि परिषद इकाई के संरक्षक मंडल के सदस्य अरुण प्रताप सिंह और अमरेश चंद्र पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
नवगठित कार्यकारिणी में पवन कुमार मिश्र एवं सुनील कुमार मालवीय एडवोकेट को उपाध्यक्ष, वहीं सर्वेश कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पदाधिकारियों के चयन के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और परिषद को और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा और महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय ने भी नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने म्योरपुर हवाई पट्टी का किया स्थलीय निरीक्षण