Sonbhadra News-‘भाषावाद का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
300 प्रतिभागियों ने दिखाया लेखन कौशल
Sonbhadra News-हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विन्ध्य कन्या पीजी कॉलेज, राबर्ट्सगंज में “राष्ट्रीय एकता में भाषावाद का प्रभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज, चुर्क, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज तथा स्वामी हरसेवानंद महाविद्यालय चुर्क के करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार अपने वार्षिकोत्सव में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और लेखन कौशल को प्रोत्साहित करते हैं।
इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. कैलाश नाथ, डॉ. मालती शुक्ला, डॉ. अरुणेन्द्र संदल, डॉ. अनुग्रह सिंह सहित पंकज सिंह, अनीश, मनीष, कीर्ति और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन