Prayagraj News-माफिया के नाम से लोगों को डराने का खेल जारी
Prayagraj News-माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को भले ही लंबा समय बीत चुका हो, लेकिन उनका नाम आज भी लोगों को डराने-धमकाने का जरिया बना हुआ है। उनके नाम से जुड़े गिरोह भोले-भाले लोगों पर दबाव बनाने और संपत्ति विवादों को हवा देने का काम कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला कसारी मसारी क्षेत्र से सामने आया है। यहां के निवासी धुन्नू पाल पुत्र छेदीलाल ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि उनकी और चार भाइयों की भूमि का न्यायालय के आदेश से बंटवारा पहले ही हो चुका है। इसके प्रमाण उनके पास मौजूद हैं, लेकिन विरोधी पक्ष जानबूझकर उनकी जमीन को माफिया अशरफ से जोड़कर विवाद पैदा कर रहा है।
धुन्नू पाल का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है कि उनका नाम अतीक गिरोह से जोड़कर “गुर्गा” घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी खबरें चलाकर दबाव बनाया जा रहा है ताकि जमीन माफिया गिरोह के हाथों में सौंप दी जाए।
उन्होंने साफ किया कि उनका परिवार कभी भी अतीक–अशरफ परिवार से जुड़ा नहीं रहा और न ही उन्होंने अपनी जमीन किसी को बेची है। धुन्नू पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से गुहार लगाई कि उनकी जमीन की जांच कराई जाए और माफिया के नाम पर चल रहे इस डराने-धमकाने के खेल को तुरंत रोका जाए।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-‘भाषावाद का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज