Sonbhadra News- नमो मैराथन सोनभद्र को देगा अलग पहचान:- डॉ धर्मवीर तिवारी

Sonbhadra News-जन कल्याण सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक सोनभद्र नगर स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में रविवार को संपन्न हुई। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित नमो मैराथन के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं मैराथन की तैयारी को अंतिम स्वरूप दिया गया।
जन कल्याण सेवा समिति के सचिव डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि नमो मैराथन सोनभद्र का ऐसा मैराथन होगा जिसमें युवाओं के प्रति फिट इंडिया का जो प्रधानमंत्री ने मुहिम चलायी थी उसी के आधार पर सोनभद्र में भी यह मैराथन प्रतियोगिता कराया जा रहा है। यह मैराथन बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें बालिका वर्ग की दौड़ बस स्टैंड तिराहा चुर्क से सुबह 09 बजे सर्किट हाउस तक होगी एवं बालक वर्ग की दौड़ डीएवी स्कूल के पास सुबह 8:30 बजे शुरू होगा।

इस कार्यक्रम के समापन सर्किट हाउस पर सुबह 11 बजे अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

वही जन कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चन्देल व व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि नमो मैराथन सोनभद्र का अलग पहचान बनेगा युवाओं के प्रति नई ऊर्जा का स्रोत फिट इंडिया जो प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया है इसका उदाहरण सोनभद्र में देखा जाएगा। सोनभद्र के लोग कैसे उत्साहित हैं मैराथन को लेकर, इस प्रतियोगिता नमो मैराथन दौड़ में प्रथम पुरस्कार ₹21000, द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए तृतीय पुरस्कार 5100 व सात अन्य प्रतियोगियों को ₹1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान आनंद मिश्रा व अनिल द्विवेदी ने सभी युवाओं से अपील किया कि जन कल्याण सेवा समिति द्वारा चलाए गए नमो मैराथन में सभी युवा 16 सितंबर को समय 8:00 बजे से प्रतिभाग करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जरूर पहुंचे।

इस बैठक मे संजय सिंह, सुशील यादव, सुभाष यादव, चंद्र प्रकाश , तन्मय त्रिपाठी, श्याम उमर, प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश सोनी, रवि केसरी , अभिषेक कुमार गुप्ता, शिवम पाण्डेय, दिव्य प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार , प्रशांत चौबे, विनोद सोनी, आनंद मिश्रा, अमरनाथ, धर्मवीर त्यागी , अरुण कुमार तिवारी, शिवम मोदनवाल, राहुल शर्मा , अंशु चौबे व पंकज इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Related Articles

Back to top button