Ghoshi (Mau) : पूर्व भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी प्रेमशंकर राय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा, 6 अक्टूबर को धरने की घोषणा
Ghoshi (Mau) : दोहरीघाट क्षेत्र पंचायत में वर्षों से चल रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए पूर्व भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन राय ने आज एसडीएम सत्य प्रकाश को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2016 से 2023 के बीच दोहरीघाट ब्लॉक में बिना किसी कार्य को अंजाम दिए फर्जी भुगतान किया गया। यह भुगतान अधिकारियों की मिलीभगत से तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू राय, उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों की फर्मों को किया गया था।
इस दौरान प्रेमशंकर राय ने कहा कि “यह भ्रष्टाचार क्षेत्र की जनता के साथ सीधा विश्वासघात है। सरकारी योजनाओं में जनता के लिए जो धन आता है, उसे लूटने का काम हुआ है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो हम 6 अक्टूबर को दोहरीघाट में जन आंदोलन करेंगे। यह लड़ाई सिर्फ मेरे लिए नहीं, पूरे क्षेत्र की जनता के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।”
प्रेमशंकर राय ने इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान उनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यगण भी मौजूद रहे जिन्होंने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान प्रवीण राय उर्फ घम्मू राय, संदीप राय मिंटू, विशाल राय, ओंकार चंद, संदीप राय, आलोक राय, राकेश सिंह, बबलू गुप्ता मौजूद रहे।