Sonbhadra News-सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से करे मुक्त की मांग

Sonbhadra News-अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर पूरे देश में एक साथ दिया गया ज्ञापन ।
देशभर के लाखों शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 01 सितम्बर 2025 के उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप हेतु अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ. प्र. ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एबीआरएसएम के तत्वाधान में सोमवार को पूरे भारत में एक साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया है। वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने और लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाने की माँग की।
जिला महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह व गणेश पांडेय ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है। रवि भूषण सिंह व धीरेन्द्र पति त्रिपाठी ने कहा कि टीईटी लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की जिन्हें टीईटी से छूट दी गई थी। उनका टीईटी अब लेना अन्याय है । अखिलेश गुंजन ने कहा उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से देशभर में लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक गहन चिंता और असमंजस की स्थिति में हैं।

रविन्द्र चौधरी ने कहा न्यायालय इस निर्णय को वापस ले।टीईटी लागू होने से इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसका प्रभाव न पड़ना न्यायसंगत होगा। जय प्रकाश राय व अभिषेक मिश्र ने बताया कि इस समस्या के समाधान होने तक निर्णायक आंदोलन चलता रहेगा। राज मौर्य ने कहा कि ऐसे निर्णय से शिक्षक समाज में गहरा असंतोष है।वकील अहमद व रविन्द्र बहादुर सिंह प्रत्येक शिक्षक की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समस्त शैक्षिक संगठन कटिबद्ध व प्रतिबद्ध है। दिनेश दुबे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस समस्या के समाधान तक निर्णायक संघर्ष करने की घोषणा की है।

इस अवसर पर रविकांत मौर्य, राजेश वैश, कमलेश विश्वकर्मा, अरूणेश पांडेय, ममता पाण्डेय,मेघा सौनकिया, कमलेश कुमारी,सिंधु मिश्रा,शिव कुमार, नागेन्द्र सिंह, रितेशजायसवाल, अनिल गुप्ता, संजय सिंह, दिवाकर तिवारी,संजय मिश्रा,विजयानंद,शिवशंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-नगर पालिका में जुड़े नए वार्डों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान: रूबी प्रसाद

Related Articles

Back to top button