Ghaziabad Crime News- रेप केस में गिरफ्तार हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार, परिजनों का आरोप– पुलिस ने दिया ज़हर, पुलिस ने किया खारिज

Ghaziabad Crime News-गाजियाबाद में रेप केस में गिरफ्तार मशहूर हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। उत्तर कुमार के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिरासत के दौरान उसे ज़हर दिया गया।

हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि आरोपी पूरी तरह सुरक्षित है और उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर कुमार को हिरासत में किसी भी तरह की शारीरिक हानि नहीं पहुंचाई गई है।

बता दें कि उत्तर कुमार को 2020 में एक्ट्रेस के साथ रेप और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उसे अमरोहा के एक फार्महाउस से दबोचा था।

फिलहाल मामला कोर्ट में है और पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से चल रही है। वहीं, परिजनों के आरोपों के बाद अब इस केस ने और तूल पकड़ लिया है।

 

Related Articles

Back to top button