Mau News- प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर भाजयुमो मऊ द्वारा जिला चिकित्सालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
Mau News- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मऊ द्वारा जिला चिकित्सालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने सदैव समाजसेवा, राष्ट्रहित और जनकल्याण के लिए कार्य किया है। उनके जन्मदिन पर सेवा कार्य करना ही सच्ची बधाई संदेश है। रक्तदान महादान है और इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं।”
भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में सेवा पखवाड़े की परंपरा शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर कार्यकर्ता समाजहित में कार्य करता है। मऊ में भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर इस भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त राय ने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं और युवा कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर यह सिद्ध किया है कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प ‘सेवा ही संगठन’ को धरातल पर उतारने के लिए सदैव तैयार हैं। यह शिविर युवा मोर्चा की समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमन्त राय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल ,जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, शिव प्रकाश उपाध्याय, प्रेमशंकर राय, शिवम सिंह , सत्यम सिंह , कृष्णा तिवारी , सोनू सिंह आशुतोष राय आदि ने रक्त दान किया|