Rajasthan News- सीकर में हनी ट्रैप गैंग की सरगना गिरफ्तार, बुजुर्ग और डॉक्टर बने शिकार
Rajasthan News- राजस्थान के सीकर में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग की सरगना रेणुका चौधरी को गिरफ्तार किया है। रेणुका सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर सक्रिय थी और फेसबुक पर लाइव करके बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ती थी। इसी बहाने वह लोगों को अपने जाल में फँसाती थी।
पुलिस के मुताबिक, एक 64 वर्षीय बुजुर्ग भी उसके संपर्क में आए। बातचीत के बाद वीडियो कॉलिंग शुरू हुई। गैंग में रेणुका की सहयोगी सुबीता और उसकी बेटी भी शामिल हैं। सुबीता की बेटी ने इंस्टाग्राम के जरिए बुजुर्ग से दोस्ती गांठी और उन्हें फॉर्म हाउस पर बुलाया।
इसके बाद ब्लैकमेलिंग की शुरुआत हुई। पहले बुजुर्ग से सोने के आभूषण लिए गए और फिर 12 लाख 90 हजार रुपए अलग-अलग तरीकों से ट्रांसफर कराए गए। जब ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी, तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने इससे पहले एक डॉक्टर को भी अपना शिकार बनाया था।
गिरफ्तारी के दौरान रेणुका चौधरी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेहोश होने, चक्कर आने और बार-बार गिरने का नाटक भी किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।