UP News-पचास लाख का गांजा पुलिस ने किया बरामद, कोखराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

UP News-कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान नेशनल हाइवे स्थित होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी कार को संदिग्ध अवस्था मे खड़ी देखा तो पुलिस टीम ने कार को चेक किया तो कार के अन्दर रखे बड़े- बडे झोलो मे कुल 01 कुन्तल, 04 किलो, 930 ग्राम गांजा बरामद किया,यह गांजा कार में छिपाकर ले जा रहे अन्तर्राज्यीय तस्कर डब्लू पाल को अरेस्ट कर लिया। यह गांजा बिहार से दिल्ली ले जाया जाया जा था था,बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है। पकड़ा गया गांजा तस्कर डब्लू पाल (22) पुत्र चन्द्रदेव पाल, निवासी उतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर का है।

पुलिस टीम की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से गांजे के ट्रान्सपोर्ट का काम कर रहा है।हरेराम चौधरी नामक अज्ञात निवासी के माध्यम से वह इस कारोबार मे आया एक जगह से दसरे जगह गांजे को ट्रांसपोर्ट करने के बाद हरे राम चौधरी उसे 30 हजार रुपये व रास्ते का खर्च अलग से देता था। पकड़ी गयी लग्जरी कार नवल किशोर कटारिया पुत्र भरतु राम निवासी 11 बेगमपुर पार्क मालवीय नगर नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पकड़े गये तस्कर के पास से पुलिस ने 9870 रूपये व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को गुरूवार की दोपहर लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोखराज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध कार को पकड़ा है,कार में लगभग 50 लाख कीमत का एक कुंतल 5 किलो गांजा बरामद किया है,वही एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर भी अरेस्ट हुआ है,पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है।आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-ईं० मंजुल तिवारी

UP News-Read Also-Global Diplomacy on Modi’s Birthday: यूक्रेन संकट में भारत की पहल, ट्रंप, पुतिन और EU की नजरें मोदी पर

Related Articles

Back to top button