Prayagraj News-प्रयागराज मंडल की बालिका टीम ने पहले दिन अपने सभी मैच जीते
Prayagraj News-आजमगढ़ के शिल्बी नेशनल इंटर कॉलेज में 18 से 22 सितम्बर तक आयोजित “69वीं प्रदेशीय स्कूल स्टेट (बालक-बालिका) वॉलीबाल प्रतियोगिता“ पहले दिन गुरूवार को प्रयागराज मंडल की बालिका टीम ने सभी मैच जीत लिये।
प्रयागराज मंडल की (अंडर-14) बालिका वॉलीबाल टीम ने अपने पहले मैच में आगरा मंडल की टीम को 25-17 व 25-13 अंकों से हराया और फिर अपने दूसरे मैच में प्रयागराज मंडल ने सहारनपुर मंडल की टीम को 25-20 व 25-19 अंकों से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग ने अपने पहले मैच में प्रयागराज मंडल ने झाँसी मंडल की टीम को 25-19 व 25-18 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया और अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रयागराज मंडल ने मुरादाबाद मंडल की टीम को 25-22 व 25-20 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के चयनकर्ता व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कोच मुकेश शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम में प्रयागराज मंडल की टीम की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजा प्रथम के कक्षा 8 की छात्रा श्रेया भी टीम का हिस्सा है। वहीं बालिका (अंडर 14 व 19 टीम कोच के रूप में मेजा के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल की बालिका टीम प्रतिनिधित्व कर रही है।
आजमगढ़ में प्रयागराज मंडल की टीम के साथ प्रतिभा यादव (मुख्य प्रबंधक), संगीता सिंह व सुधा यादव प्रयागराज टीम के खिलाड़ियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है। प्रयागराज मंडल की टीम को पहले दिन सभी तीनों वर्गों में विजेता होने पर खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह, जिला एमडीएम प्रभारी राजीव त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के चयनकर्ता व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कोच मुकेश शुक्ला, जिला बेसिक नोडल प्रभारी बृजेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मेजा विवेकानंद पांडेय, मेजा बीआरसी प्रभारी रोहित त्रिपाठी, अनिकेत जायसवाल, ईशरत परवीन, अनिता कुमारी आदि ने बधाई दी है।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-सड़क निर्माण की मांग अपना दल एस कार्यकर्ताओ ने सौंपा पत्र