Aryan Khans rumoured girlfriend-‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में पहुंची आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

Aryan Khans rumoured girlfriend-मुंबई में हाल ही में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर आयोजित किया गया, जहां इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर शाहरुख खान का पूरा परिवार भी मौजूद रहा और आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ को लेकर सभी बेहद उत्साहित दिखे। इसमें आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी पहुंचीं।

प्रीमियर के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियन मॉडल-अभिनेत्री लैरिसा बोन्सी ने बटोरीं। रेड कार्पेट पर लैरिसा का ग्लैमरस अंदाज हर किसी का ध्यान खींच ले गया। उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स, डायमंड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर स्टाइलिश लुक कैरी किया। लैरिसा भले ही ब्राजील से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। इसी वजह से शाहरुख खान की होने वाली बहू को लेकर अब चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।

आर्यन खान का नाम लंबे समय से ब्राज़ीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी के साथ जुड़ता रहा है। लैरिसा बॉलीवुड में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2011 में फिल्म ‘देसी बॉयज़’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने ना दे’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा, वह कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें गुरु रंधावा का पॉपुलर गाना ‘सूरमा-सूरमा’ भी शामिल है।

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर आर्यन खान के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि यह उनका निर्देशन के तौर पर पहला प्रोजेक्ट था। इस खास मौके पर लैरिसा की मौजूदगी ने न केवल इवेंट को और भी यादगार बना दिया बल्कि उनके और आर्यन के रिश्ते की चर्चाओं को भी एक बार फिर हवा दे दी। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लैरिसा को फैंस और मीडिया शाहरुख खान की होने वाली बहू और आर्यन खान की गर्लफ्रेंड के रूप में देख रहे हैं।

Aryan Khans rumoured girlfriend-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज मंडल की बालिका टीम ने पहले दिन अपने सभी मैच जीते

Related Articles

Back to top button