Sonbhadra News-रामलीला ग्राउंड में सदर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान

रामलीला, रामायण का पारंपरिक प्रदर्शन

Sonbhadra News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा में शुक्रवार को रावटसगंज नगर स्थित रामलीला मैदान परिसर में सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
वही सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है उनके जन्मदिन सप्ताह पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उसी क्रम में नगर स्थित रामलीला मैदान परिसर में होने वाले रामलीला को देखते हुए साफ सफाई व सुंदरीकरण के साथ संबंधितों से आगामी रामलीला की व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा।
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि रामचरित मानस से लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारे भारतीय संस्कृति के तहत परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है वहीं सदर विधायक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार व जेई राज कुमार को निर्देशित किया कि ग्राउंड परिसर के बेहतर तरीके से साफ सफाई की व्यवस्था रहे जिससे कि आगामी रामलीला शुरू होने पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई अशुद्ध उपलब्ध न हो इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,प्रकाश केसरी ,बलराम सोनी, ध्रुव कान द्विवेदी ,राजन गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Amethi news: राजकीय महिला इंटर कॉलेज गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Related Articles

Back to top button