Sonbhadra News-बरहमोरी में मोबाईल टावर व एक अस्पताल बनाया जाय -संदीप मिश्रा
Sonbhadra News-रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के तरिया क्षेत्र में ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा एवं ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण मांग रखी। की इस क्षेत्र में मोबाईल टावल जल्द लगाया जाय व एक पचास बेड का अस्पताल बनाया जिस बात पर मिश्रा ने जिलाधिकारी का ध्यान इन विन्दुओ पर गम्भीरता से विचार कर पूरा कराने का आग्रह किय कार्यक्रम में युवाओं को सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में अभियान “पेड़ है तो प्राण है” के युवा समाजसेवी संयोजक संदीप मिश्रा ने वहां उपस्थित सभी को पौधे वितरित किए गए और उन्हें पेड़ लगाने व संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान उमाशंकर यादव जोगेन्दर कुमार कलावती माझी सुमेरन खरवार बाबूलाल चेरो दिनेश पनिका मुरहु गोण बसमतिया रन्नू देवी छबिली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Amethi news: राजकीय महिला इंटर कॉलेज गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित