Sonbhadra News-महिला कल्याण विभाग ने कन्या जन्मोत्सव का किया आयोजन

Sonbhadra News-महिला कल्याण विभाग सोनभद्र द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.जी. यादव ने की। आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर डीएमसी नीतू यति, जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा और सीमा द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहीं। उपस्थित महिलाओं और आमजन को संबोधित करते हुए बेटियों के महत्व पर जोर दिया गया। संदेश दिया गया कि – “बेटियां हैं तो आज है, कल है और हम हैं। यह ईश्वर की सुंदर रचना है, इसे संवारना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में कहा गया कि जिस प्रकार अस्पताल परिसर में कन्या का जन्म उल्लासपूर्वक मनाया गया, उसी तरह हर घर में बेटियों का जन्म भी हर्षोल्लास से मनाया जाए। बेटियों को उनके अधिकार प्रदान कर उन्हें अपना भविष्य स्वयं चुनने का अवसर देना चाहिए।

इसके साथ ही हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर हब टीम की नीतू यति, सीमा द्विवेदी, शिमला, संजीरा, आठ नवजात बच्चियां, उनकी माताएं, स्टाफ नर्स एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Chandauli News-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर की पीस कमेटी की बैठक

Related Articles

Back to top button