Amethi News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
Amethi News-जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु शनिवार को जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील मुसाफिरखाना में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय चौहान ने की।
डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतें लंबित न रहें और उनका प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसी भी स्तर पर हीलाहवाली पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना और निस्तारण हेतु थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्राप्त शिकायतें व निस्तारण
-
मुसाफिरखाना : 32 शिकायतें, 04 का मौके पर निस्तारण
-
तिलोई : 28 शिकायतें, 03 का निस्तारण
-
अमेठी : 26 शिकायतें, 01 का निस्तारण
-
गौरीगंज : 36 शिकायतें, 02 का निस्तारण
शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गईं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक आम जनता की समस्याएं सुनें और उनका समाधान प्राथमिकता पर करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Amethi News-Read Also-Sonbhadra News-महिला अपराध को लेकर अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : एसपी अभिषेक वर्मा