Pratapgarh News-जनता को त्वरित न्याय और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस: नवागत एसपी दीपक भूकर

Pratapgarh News-नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स/बेल्हा हाल में जनपद के पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनता को त्वरित न्याय थानों में उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता, अपराध नियंत्रण और पुलिस-जन सहयोग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बीट पुलिसिंग, महिला अपराध पर विशेष फोकस और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही।

एसपी दीपक भूकर, जिन्हें 60 एनकाउंटर के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने गैंगस्टर और हाई-प्रोफाइल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में उड़ रहे ड्रोन को लेकर अफवाहों को खारिज करते हुए जनता से जागरूक रहने और पेट्रोलिंग में सहयोग देने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि जनता को थानों पर ही त्वरित न्याय मिले, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Pratapgarh News-Read Also-Haridwar News-आईआईटी रुड़की में विशेषज्ञों का किसानों की आय बढ़ाने पर चिंतन

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Related Articles

Back to top button