Amethi News-शिवरतनगंज पुलिस ने मारपीट कर आंख फोड़ने के आरोपियों को किया गिरफ्तार
Amethi News-पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत शिवरतनगंज थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने चेकिंग व वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान मु0अ0सं0 112/25 धारा 333, 115(2), 352, 351(3), 118(2) बीएनएस थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी से संबंधित मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
-
शिवकुमार पासी पुत्र चन्द्रभूखन (उम्र करीब 45 वर्ष)
-
बालगोविन्द पुत्र शिवकुमार पासी (उम्र करीब 19 वर्ष)
-
सुनीता उर्फ शिवकुमारी पत्नी शिवकुमार (उम्र करीब 44 वर्ष)
सभी अभियुक्त ग्राम गदुआपुर, मजरे टिकरी, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी के निवासी हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी बरामद किया है। फिलहाल थाने पर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Amethi News-Read Also-GST saving festival – GST बचत उत्सव शुरू: बढ़ेगी आपकी बचत और खरीदारी की क्षमता