Pratapgarh news: रानीगंज विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने विद्युत पोल स्थापना हेतु लिखा पत्र
Pratapgarh news: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं समाजवादी पार्टी विधान सभा के उप मुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक अहम पहल की है।
75 राजस्व गांवों में विद्युत पोल की मांग
विधायक वर्मा ने विधानसभा कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर कुल 75 राजस्व गांवों (लगभग 300 मजरा) में विद्युत पोल स्थापित करने की मांग की है। इन गांवों में अभी तक बांस बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जो सुरक्षा और स्थायित्व की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। इस संबंध में डॉ. वर्मा ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड प्रतापगढ़ को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। उन्होंने आग्रह किया है कि विभाग इन गांवों में जल्द से जल्द विद्युत पोल स्थापित कर विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और स्थायी बनाए।
Pratapgarh news: also read- GST new rates India 2025- देश में लागू हुई नई GST दरें, अब सिर्फ दो स्लैब
जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति बेहतर होगी, बल्कि ग्रामीणों को सुरक्षा और सुविधा भी प्राप्त होगी।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़