UP news: गया से लौट रहे श्रद्धालुओं में चार की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन घायल
UP news: सोरांव स्थित हंडिया कोखराज हाइवे पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से खराब खड़ी बोलेरो के आगे सो रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचित किया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
UP news: also read- Pratapgarh news: रानीगंज विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने विद्युत पोल स्थापना हेतु लिखा पत्र
जानकारी के मुताबिक गुलौली कानपुर निवासी सुरेश बाजपेई और रामसागर अवस्थी के साथ ही सैनी परिवार पितृ पक्ष में गया जी पिंडदान करने गया था। शनिवार शाम वह गया जी से सभी वापस लौट रहे थे। बताते है कि सोरांव हंडिया कोखराज हाइवे पर बिगाहिया गांव के सामने उनकी बोलेरो खराब हो गई। देर रात होने के चलते सभी हाइवे के किनारे गाड़ी खड़ी कर उसी के आगे चद्दर बिछाकर लेट गए। भोर में किसी अज्ञात वाहन ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते बोलेरो सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई। हादसे में हादसे में सुरेश सैनी 60 पुत्र स्व शिव शंकर, सुरेश बाजपई 61 पुत्र स्व कैलाश नाथ बाजपेई, तारा देवी 58 पत्नी सुरेश बाजपेई और रामसागर अवस्थी पुत्र जयराम 65 वर्ष की मौत हो गई। जबकि ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण 55 गुलौली मूसानगर कानपुर, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी, और कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी घायल हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पीएम के लिए भेज घायलों को एसआरएन में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत खराब बताई जा रही है। जबकि प्रेम नारायण पुत्र जगन्नाथ 60 को कोई चोट नहीं आई। एसीपी श्यामजीत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के बेटे ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। घटना से मृतक परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव