Pratapgarh news: प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का शिष्टमंडल नवागत पुलिस अधीक्षक से मिला, दी शुभकामनाएं

Pratapgarh news: प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह प्रबंध समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर से शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। इस अवसर पर जनपद में बेहतर पुलिस सेवा की अपेक्षा के साथ उन्हें बधाई दी गई।

शिष्टाचार भेंट में हुई विस्तृत चर्चा

भेंट के दौरान प्रेस क्लब और पुलिस अधीक्षक के बीच जनहित, मीडिया सहयोग और प्रशासनिक समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने जनपद में पारदर्शी और प्रभावी कार्यप्रणाली को लेकर सकारात्मक संवाद किया। प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने श्री दीपक भूकर को पुष्पगुच्छ एवं अशोक की लाट का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। यह भेंट जनपद में उनके योगदान की सराहना और सहयोग की भावना का प्रतीक रही।

Pratapgarh news: also read- Kanpur news: कानपुर की 55 वर्षीय महिला ने कैंसर पर पाई जीत, अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में सफल व्हिपल्स सर्जरी

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे वरिष्ठ पत्रकार

इस प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पंकज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शरीफ खां एडवोकेट (महासचिव), पूर्व अध्यक्ष हरी लाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अंशुमान सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जे.एन. बरनवाल, मोहम्मद इश्तियाक और प्रेस प्रवक्ता आसिफ सिद्दीकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button