Sonbhadra News-धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जी महाराज की जयंती
Sonbhadra News-मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा व मारवाड़ी महिला दादी मंडल द्वारा सोमवार को राजस्थान भवन में श्री अग्रसेन महाराज जी की पूजन एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोनभद्र शाखा अध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं।
महिला मंच की अध्यक्ष ऋतु जालान और मारवाड़ी महिला दादी मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज हमेशा ही लोकतांत्रिक व्यवस्था और समानतावाद के पोषक रहे।उनके जीवन के मूल रूप से तीन आदर्श हैं- लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता एवं सामाजिक समानता।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल, रोहित केडिया, सिद्धार्थ साँवरिया, रवि केजरीवाल, राकेश जालान, रमेश गोयल, रवि अग्रवाल, ऋतु जालान, अंकिता केजरीवाल, पूनम खैतान, अनिता थर्ड आदि उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Mau news: HC के आदेश के क्रम में घोसी तहसीलदार ने पोखरी का किया निरीक्षण