Sonbhadra News-आयुष्मान भारत दिवस पर आयुष्मान,वंदना कार्ड हुआ वित
Sonbhadra News-आयुष्मान भारत दिवस पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे एवं नगर पालिका अध्यक्षा रूबी प्रसाद उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जनमानस को जागरूक किया गया, उक्त कार्यक्रम में 10 लाभार्थी जिनकी आयु 70 वर्ष या अधिक आयु पूर्ण हो चुकी थी, को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण किया गया।
कार्यक्रम में 05 लाभार्थी शिवपूजन सिंह उम्र 49 वर्ष, का रू0 49500-00, श्रीवंती उम्र 65 वर्ष 91200-00, जर्नादन उम्र 70 वर्ष रू0 32000-00, राजेन्द्र उम्र 60 वर्ष रू0 35000-00, लीलावती उम्र 72 वर्ष रू0 28000-00 जो आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुके है. को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, डा० गणेश प्रसाद चिकित्सक एन०सी०डी०, रजत मिश्रा, डी०जी०एम०, जीतेन्द्र सिंह कुशवाहा, डी०ए०एस०एम० आयुष्मान भारत सोनभद्र उपस्थित थे।
Sonbhadra News-Read Also-Azam Khan statement- आजम खान ने BSP में जाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, कहा– “5 साल जेल में रहने के कारण रहा पूरी तरह आउट ऑफ टच